धनबाद. आइएसएम में अप्लायड मैथेमेटिक्स विभाग की ओर से शुक्रवार से ‘छिद्र युक्त माध्यम से द्रव्यों का प्रवाह व इसके अनुप्रयोग’ पर चार दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के गोल्डन जुबली हॉल में सिंफर के निदेशक पीके सिंह ने किया. मौके पर संस्थान के निदेशक डीसी पाणिग्रही भी उपस्थित थे.
मौके पर पीके सिंह ने औद्योगिक हित से जुड़े शोध पर बल दिया. उन्होंने कोयला खदानों में वेस्ट वाटर के प्रयोग पर बल देते हुए इसे जनहित में जरूरी बताया.
मौके पर निदेशक डीसी पाणिग्रही ने छिद्र युक्त माध्यम से द्रव्यों के प्रवाह व इसके अनुप्रयोग की अहमियत बताते हुए उस पर चर्चा की. स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो. एस गुप्ता ने किया. मौके पर प्रो. बीवी रतीश ने भी विषय पर अपना विचार रखा. कार्यक्रम मेें अतिथि वक्ता के रूप में देश के विभिन्न से कई प्रसिद्ध संस्थानों के व्याख्याता पहुंचे हुए हैं. कार्यशाला 27 दिसंबर तक चलेगा.