धनबाद : क्षितिज टेक्नो क्राफ्ट द्वारा न्यू टाउन हॉल में गुरुवार को धनबाद उत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार और विशिष्ट अतिथि एसपी राकेश बंसल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत माइकल डांस स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई.
नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों द्वारा पेश ऐ मालिक तेरे बंदे हम गीत के समाप्त होते ही तालियों से पूरा हॉल गूंज उठा. प्रसिद्ध नृत्यांगना सहाना राय ने महिषासुर मर्दिनी नृत्य प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक संस्था कला निकेतन के कलाकारों ने बेटी बचाओ अभियान नाटक प्रस्तुत किया. निर्देशन कला निकेतन के निदेशक वशिष्ठ सिन्हा ने किया.
20 एेसी हस्तियों को धनबाद गौरव से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने नाम के साथ-साथ धनबाद का नाम भी ऊंचा किया है. सम्मानित होने वाले लोग: रवि चौधरी (शिक्षा), मुकेश श्रीवास्तव(फोटोग्राफी), आरएन मुखर्जी (वैज्ञानिक अाविष्कार), चंदन सिंह (शिक्षा), सोना रावल (गुजराती लोक गीत), जय प्रकाश देवरालिया (समाज सेवा), बाल कृष्ण सिंह (संगीत), मीनाक्षी सरकार (नृत्य), सहाना राय (डांस-ड्रामा), बीके सिन्हा (रियल एस्टेट), मेघना बंसल (समाज सेवा), अश्विनी लाला (सौंदर्य), सरिता देवी (साहस), मास्टर रौशन (शेफ), यूके सिंह (क्रिकेट), दुर्गा राम (पावर लिफ्टिंग),पांडू पाटील (अभिनय), वनखंडी मिश्र (पत्रकारिता).