धनबाद : हीरापुर हरि मंदिर रोड स्थित होटल वसुंधरा रेसिडेंसी में बुधवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने के कारण होटल में बने पावर हाउस से धुआं व आग की चिंगारी निकलने लगी. वहां तैनात टाइगर जवान ने जानकारी पाने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड के वाहन ने आकर आग पर काबू पाया.
अगलगी से जेनेरेटर, इन्वटर सहित कई सामान जल गये. होटल मालिक एके सहाय ने बताया कि बिजली का शॉर्ट सर्किट बाहर हुआ था और उसी कारण अंदर इन्वटर फटने से आग लग गयी. इस दौरान पूरी सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. धनबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंचे.