24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई कांडों का खुलासा, चोरी गये अधिकांश सामान भी पुलिस ने किया बरामद

धनबाद : सपी राकेश बंसल के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम ने शातिर क्रिमिनल सोनू अंसारी उर्फ सोनू डेकची उर्फ डेकची समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक चोरी का माल खरीदने वाला झरिया का रिसीवर भी शामिल है. गिरफ्तार लोगों में सोनू डेकची (पिता सगीर अंसारी, सभारी, मुर्राडीह, बरवाअड्डा) , मो […]

धनबाद : सपी राकेश बंसल के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम ने शातिर क्रिमिनल सोनू अंसारी उर्फ सोनू डेकची उर्फ डेकची समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक चोरी का माल खरीदने वाला झरिया का रिसीवर भी शामिल है.

गिरफ्तार लोगों में सोनू डेकची (पिता सगीर अंसारी, सभारी, मुर्राडीह, बरवाअड्डा) , मो जाहिद अंसारी ( पिता कल्लू ठेलावाला, इसलामपुर पांडरपाला), इफ्तार खान (पिता समसुद्दीन खान, नारायणपुर, पिंड्राजोड़ा, बोकारो), राकेश भोजगढ़िया ( पिता सीतामराम भोजगढ़िया, अामलापाड़ा झरिया),

इमरान अंसारी व हलीम अंसारी (पांडरपाला भूली) के नाम शामिल हैं. पुलिस ने चोरी गये तीन लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण, दो टीवी, चांदी के सिक्के, अमेरिकी डॉलर व सिक्के बरामद किये हैं. डीएसपी मुख्यालय (द्वितिय) मुकेश कुमार महतो ने आज संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर बरवाअड्डा थानेदार गिरीश पांडेय व एसअाइ प्रदीप चौधरी भी थे.

डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये क्रिमिनलों के पास से बरामद सामान व स्वीकारोक्ति बयान से बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में हुई दो चोरी, गोविंदपुर थाना क्षेत्र की एक डकैती व एक चोरी व भूली ओपी क्षेत्र के दो चोरी कांडों का खुलासा हो गया है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से चोरी गयी अधिकांश संपत्ति भी बरामद हो गयी है.
भेलाटांड़ माडा कॉलोनी के सुनील तिवारी व विज्ञान विहार कॉलोनी के वशिष्ट शर्मा के बंद घर में चोरी हुई थी. पुलिस ने चोरी गयी टीवी, एलसीडी, सोने-चांदी के जेवर, 107 डॉलर, दर्जनों सेंट, चांदी के सिक्के, सोने की चेन, अंगुठी, हार, मंगटीका, चांदी के पायल, कड़ा आदि सामान बरामद कर लिये हैं. चोरी के आभूषण झरिया सोनापट्टी के दुकानदार राकेश भोजगढ़िया ने खरीदे थे. ई ब्लॉक शिवपुरी के स्कूल व बाजार में हुई चोरी में भी डेकची का हाथ था.
डीएसपी ने बताया कि यूपी पुलिस के आइजी के संबंधी हेमंत भगत के गोविंदपुर स्थित घर से चार एटीएम कार्ड, कपड़े समेत अन्य सामानों की 21 अक्तूबर चोरी हो गयी थी. गोविंदपुर में 23 मार्च को जयहिंद ट्रांसपोर्ट विजय पाल के यहां डकैती में डेकची व उसका सहयोगी शामिल था. पुलिस ने लूटे गये मोबाइल भी बरामद कर लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें