धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने मंगलवार को विधानसभा में डीवीसी का मुख्यालय झारखंड में लाने की मांग की. कहा इसका मुख्यालय मैथन में हो. उन्होंने गैर सरकारी संकल्प के जरिये यह मामला उठाया. कहा कि झारखंड में डीवीसी की लगभग 70 फीसदी संपत्ति है. राजस्व भी सबसे ज्यादा झारखंड से ही मिलता है.
पावर डिस्ट्रीब्यूशन भी मैथन से ही होता है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भी श्री सिन्हा का समर्थन करते हुए डीवीसी का मुख्यालय झारखंड में लाने की बात कही. सरकार की ओर से प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा सचिव को पत्र लिखा गया है. इस पर विधायक ने कहा कि कागजी कार्रवाई वर्षों से की जा रही है. मंत्री ने कहा कि सरकार इसके लिए गंभीर है. मुख्यमंत्री जल्द ही इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे.