धनबाद : धनबाद व गिरिडीह जिले के दो दर्जन से अधिक डकैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले टुंडी गैंग का सरगना पूरन हांसदा उर्फ टेनिया को पुलिस ने उसके जाताखुंटी (टुंडी) स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कपासटांड़ में छह नवंबर की रात बाइक सवार से लूटे गये लाइट के सामान, घड़ी, आधार कार्ड आदि बरामद किये गये हैं. कपासटांड़ में पेड़ काटकर टेनिया गिरोह ने संग्रामडीह निवासी बाइक व ट्रक चालक से लूटपाट की थी.
डीएसपी मुख्यालय (द्वितीय) मुकेश कुमार महतो ने पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. मौके पर टुंडी इंस्पेक्टर केश्वर साहू व थानेदार दिनेश कुमार मौजूद थे. डीएसपी ने बताया कि टेनिया के गैंग में 9-10 अपराधी हैं. यह गैंग धनबाद जिले के टुंडी, तोपचांची, गोविंदपुर, राजगंज, बरवाअड्डा, तोपचांची, बलियापुर व तेतुलमारी क्षेत्र में अपराध की घटनाओं को अंजाम देता है.
गिरिडीह के टाउन व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. गिरिडीह पुलिस रिकार्ड में टेनिया लाल वारंटी है. टेनिया के खिलाफ स्थानीय कोर्ट से कुर्की वारंट भी जारी है. वर्ष 2005 में बरवाअड्डा में डकैती के दौरान हत्या भी कर दी थी. टेनिया पिछले दो जून को जमानत पर जेल से बाहर आया था. छह जून को गोविंदपुर में लूटपाट की थी. तेतुलमारी में 19 जून को डकैती की घटना को अंजाम दिया था.