28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में अमूल दूध के नाम पर गोरखधंधे का भंडाफोड़

धनबाद: धनबाद में अमूल दूध के नाम पर जारी गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. जिला स्तरीय टीम ने धनबाद में तीन दूध विक्रेता शीतल आइस (हीरापुर), अमूल प्वाइंट चिल्ड्रेन पार्क (झरिया) व सन्नी विजन (पुराना बाजार) के यहां छापेमारी कर यह खुलासा किया है. अमूल दूध के पैकेट में मैन्युफैक्चरिंग डेट नहीं है. प्रिंट रेट […]

धनबाद: धनबाद में अमूल दूध के नाम पर जारी गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. जिला स्तरीय टीम ने धनबाद में तीन दूध विक्रेता शीतल आइस (हीरापुर), अमूल प्वाइंट चिल्ड्रेन पार्क (झरिया) व सन्नी विजन (पुराना बाजार) के यहां छापेमारी कर यह खुलासा किया है. अमूल दूध के पैकेट में मैन्युफैक्चरिंग डेट नहीं है. प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर बेचने की भी पुष्टि हुई है. दूध में एसएनएफ(सोलिड नोट फेट) भी कम पाया गया है. जिला स्तरीय टीम ने जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंप दिया है. कार्रवाई अब डीसी स्तर से होगी.

क्या है मामला : दूध के पैकेट पर अंकित मूल्य से चार रुपये प्रति लीटर अधिक मूल्य लेने व बिकने वाला दूध एक दिन पूर्व का होने की शिकायत उपायुक्त को मिली थी. तो उनके निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी संजय शांडिल्य, जिला गव्य विकास पदाधिकारी धर्मेद्र विद्यार्थी व धनबाद डेयरी के प्लांट प्रभारी अजीत कुमार ने शुक्रवार को तीन दूध विक्रेताओं के काउंटर में छापामारी की तो उक्त गड़बड़झाला पाया गया. धनबाद में अमूल का कोई डिस्ट्रीब्यूटर नहीं है, जबकि पिछले दो साल से यहां अमूल बिक रहा है. धनबाद में प्रति दिन 25-30 हजार लीटर अमूल दूध की खपत है. कहां से दूध मंगाया जाता है, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है.

प्लांट की पैकेजिंग नहीं
जांच टीम के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अमूल कंपनी के प्लांट से दूध की पैकेजिंग नहीं की गयी है. उनके पदाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. डीसी के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

हो सकती है एफआइआर
जांच टीम के मुताबिक दूध विक्रेताओं पर भी एफआइआर हो सकती है. शीतल आइस में व अमूल प्वाइंट में पांच-पांच रुपये व सन्नी विजन में छह रुपये अधिक कीमत पर बेचते हुए पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें