धनबाद: पांच लाख व कार के लिए बहू को घर से निकाल दिया गया. न्यू बिशनपुर निवासी श्याम बिहारी दुबे की बेटी सुनीता पांडेय ने धनबाद थाना में पति, सास व मामा ससुर के खिलाफ दहेज को लेकर प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकाल देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार सुनीता की शादी हजारीबाग, मटवारी निवासी कपिलदेव पांडेय का पुत्र विष्णु शंकर पांडेय के साथ 12 जून 2011 को हुई थी.
शादी के छह माह बाद सुनीता पांडेय से पति विष्णु शंकर पांडेय, सास कुंती देवी व मामा ससुर शिधी चौबे कार व पांच लाख की मांग करने लगे. इनकार करने पर पति, सास व मामा ससुर मारपीट करने लगे. फिर जेवर व कपड़ा समेत अन्य संपत्ति छीन कर घर से निकाल दिया और सुनीता को उसके भाई राजेश दुबे के घर हजारीबाग में प्रोफेसर कॉलोनी में पहुंचा दिया. राजेश गाड़ी के शो रूम में काम करता है.
खबर पाकर राजेश के पिता हजारीबाग पहुंचे और उसे इलाज करा कर धनबाद लाये. डरी-सहमी सुनीता ने बताया कि उसे ससुराल में कमरे में बंद रखा जाता था. तीन-तीन दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था. सुनीता के पिता परिवहन विभाग में चालक हैं, जबकि ससुर कपिल देव पांडेय होमियोपैथ चिकित्सक हैं, जो रिटायर्ड हो चुके हैं. हालांकि ससुर ने अपनी बहू को कभी प्रताड़ित नहीं किया है.