धनबाद: पांचों केंद्रीय यूनियनों द्वारा कोयला उद्योग में 17 से 19 दिसंबर तक प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल फिलहाल स्थगित हो गयी है. इसकी घोषणा शुक्रवार को आसनसोल के रवींद्र भवन में श्रमिक यूनियनों के कन्वेंशन में नेताओं ने की. हड़ताल की तारीख की घोषणा अब पांचों यूनियनों की बैठक के बाद की जायेगी.
कन्वेंशन की अध्यक्षता एवं संचालन एसके बक्सी (सीटू), लखन लाल महतो (एटक), कृष्णा सिंह (एक्यू), दिनेश रावल (बीएमएस), मनोज दास (यूटीयूसी) की संयुक्त अध्यक्ष मंडली ने किया. इसमें इंटक और एचएमएस के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. कन्वेंशन में इंटक व एचएमएमस शामिल नहीं हुई. इसलिए बीएमएस, सीटू व एटक के आला नेता उनके प्रतिनिधियों से बात कर आगे की रणनीति तय करेंगे. पांच दिसंबर को हर कोलियरी कार्यालय में मांग दिवस मनाया जायेगा.
इन्होंने भी संबोधित किया
उपेंद्र सिंह (एक्टू), जीवन राय(सीटू), दिनेश रावल (बीएमएस), लखन लाल महतो (एटक), जयनाथ चौबे (बीएमएस), अशोक यादव (एटक) सोमनाथ चटर्जी (ठेका मजदूर),भवानी आचार्या (टीयूसीसी), जोसेफ (एटक). कन्वेंशन में प्रदीप दत्ता (महामंत्री, खदान मजदूर संघ), विनोद मिश्र (एटक), केपी गुप्ता, बिंदेश्वरी प्रसाद, महेंद्र सिंह, रामचंद्र पासवान, एके झा, मानस चटर्जी, के के कर्ण आदि थे.