धनबाद: धनसार थानांतर्गत मनईटांड़ शिव मंदिर निवासी आलू के थोक व्यवसायी बबन भगत के एटीएम कोर्ड से 3.48 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. तीन लाख निकासी होने के बाद बबन को पता चला तो वह गुरुवार को बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत करने पहुंचे. बैंक मोड़ पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बैंक गये तो पता चला : बबन पुराना बाजार में व्यापार करते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि धोबाटांड़ स्थित कोटक महेंद्र बैंक में उनका खाता है. उसी बैंक का एटीएम भी उपयोग करते हैं. दो तीन दिन पहले उनका एटीएम कार्ड कहीं गिर गया था. वह गुरुवार को बैंक गये और चेक से रुपया निकलने लगे तो बैंक के क्लर्क ने बताया गया कि आपके एकाउंट में इतना रुपया है ही नहीं. क्लर्क के साथ उनकी कुछ देर तक बहस भी हुई. उसके बाद उन्होंने पूरा स्टेटमेंट मांगा, जिसके बाद पता चला कि बोकारो के एटीएम से उनका तीन लाख 48 हजार रुपये निकाला जा चुका है. रकम की निकासी बोकारो के ओरियेंटल बैंक, एक्सीस बैंक व अन्य दो बैंकों से की गयी है. उन्हें पता चला कि उनका एटीएम कार्ड गुम गया है.
टाल मटोल कर रही पुलिस : बैंक मोड़ पुलिस मामले में टाल मटोल कर रही है. वहीं पुलिस की माने तो यह दूसरे जिला की घटना है. वहीं उनके द्वारा दिये गये शिकायत में एटीएम कार्ड गिरने की न तो तिथि है और न ही स्थान.