धनबाद : रेल मंडल अस्पताल में शनिवार को हाजीपुर से आये मुख्य चिकित्सा निदेशक बीके गुप्ता ने अस्पताल व प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई पर संतोष जताते हुए और बेहतर करने का निर्देश दिया. कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को जल्द दूर किया जायेगा.
आसीयू व ओटी को अत्याधुनिक बनाने का भी आश्वासन दिया. प्लेटफाॅर्म पर साफ-सफाई की स्थिति देख और सफाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग पर बहाल करने का निर्देश दिया. मौके पर डाॅ बीके सिंह, डाॅ एलसी मिश्रा, डाॅ अरुण कुमार, स्टेशन प्रबंधक एके पासवान आदि मौजूद थे.