धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि कृष्णा नगर के लोगों को रास्ता दिलाने के लिए सिंफर प्रबंधन से वार्ता कर कोई हल निकाला जायेगा. शनिवार को आंदोलनकारियों से मिलने पहुंचे विधायक ने कहा कि रास्ता को बंद नहीं होने देंगे.
विधायक ने मुहल्ले का निरीक्षण किया. लोगों ने कहा कि रास्ता बंद होने से उन लोगों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गंभीर रूप से बीमार को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कत हो रही है. सिंफर प्रबंधन का निर्णय तानाशाही पूर्ण है. श्री सिन्हा ने कहा कि जल्द ही त्रिपक्षीय वार्ता होगी.