17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाथरडीह में वाशरी का नहीं हुआ शिलान्यास

चासनाला: कोयला राज्यमंत्री प्रतीक प्रकाश बापू पाटिल गुरुवार को पाथरडीह में प्रस्तावित कोल वाशरी का शिलान्यास नहीं कर पाये. दिन के 11.45 बजे मोहन बाजार के पास से अचानक उनके काफिले का रूट चेंज हो गया और वे सिंदरी-बलियापुर-धनबाद होते बाघमारा प्रस्थान कर गये. शिलान्यास स्थल पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के समर्थक मंत्री का […]

चासनाला: कोयला राज्यमंत्री प्रतीक प्रकाश बापू पाटिल गुरुवार को पाथरडीह में प्रस्तावित कोल वाशरी का शिलान्यास नहीं कर पाये. दिन के 11.45 बजे मोहन बाजार के पास से अचानक उनके काफिले का रूट चेंज हो गया और वे सिंदरी-बलियापुर-धनबाद होते बाघमारा प्रस्थान कर गये. शिलान्यास स्थल पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के समर्थक मंत्री का विरोध करने के लिए तैयार थे. इससे पहले जुलूस निकल चुका था. मंत्री और कोल इंडिया के खिलाफ नारे लगाये जा रहे थे. निरसा के विधायक अरूप चटर्जी मोरचा संभाले हुए थे. माहौल तनावपूर्ण था. यूनियन का कहना है कि विरोध को देख मंत्री का रास्ता बदल दिया गया.

समय की कमी से कार्यक्रम स्थगित हुआ : लेकिन पूर्वी वाशरी जोन के मुख्य महाप्रबंधक एके सेनगुप्ता का कहना है कि समय की कमी के कारण मंत्री का कार्यक्रम स्थगित हुआ. उनका हेलीकॉप्टर विलंब से उतरा. 10.30 बजे तक मंत्री महोदय का पाथरडीह से मधुबन जाने का कार्यक्रम था. लेकिन डी-नोबिली मोड़ पहुंचने में ही 11.45 बज चुका था. इसी वजह से मंत्री सीधे सिंदरी होकर मधुबन वाशरी के लिए रवाना हो गये.

बच्चों ने शुरू कर दिया था स्वागत गान : सब कुछ अचानक हुआ. शिलान्यास स्थल पर इसकी किसी को भनक तक नहीं थी. क्योंकि राज्य मंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करते ही मंत्री के आगमन का इंतजार शुरू हो गया था. बीसीसीएल अधिकारियों का काफिला सभा स्थल पहुंच गया. मंत्री के अभिनंदन में आइएसएल के बच्चों ने स्वागत गान शुरू कर दिया. मंच पर संचालन कुमारी निवेदिता कर रही थी. करीब आधे घंटे तक मंच से मंत्री के नहीं आने की घोषणा नहीं हुई. धीरे-धीरे लोग लौटने लगे. पूर्वी वाशरी जोन के सीजीएम एके सेन गुप्ता, जीएम विजय कुमार, डीएन सिंह, लोदना जीएम बीसी माजी, एस मित्तर, एके ओझा, एम आलम, अरूण शाही, राजेंद्र पांडेय, मनीष साहु, डॉ अनिता राय, बीडी सिंह मौजूद थे.

ये थे सुरक्षा में तैनात : सिंदरी डीएसपी रामाशंकर सिंह, सीआइएसएफ के एसी मानवीर सिंह, पाथरडीह थानेदार फरीद आलम समेत अलकडीहा, तिसरा, सुदामडीह के सैकड़ों अधिकारी व जवान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें