धनबाद : धनबाद में शनिवार को पहली बार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का नेशनल व राज्य का कॉन्फ्रेंस होने जा रहा है. इसमें देश के कई नामचीन चिकित्सक शामिल हो रहे हैं.
19 व 20 दिसंबर को कॉन्फ्रेंस का आयोजन कोयला नगर कम्यूनिटी हॉल में किया गया है. मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी होंगे. कॉन्फ्रेंस में पद्मश्री से शोभित तीन चिकित्सक प्रो. (डा) एएम पिल्लई, डा. केके अग्रवाल व डा. जीतेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी आइएमएम के प्रदेश सचिव डॉ. सुशील कुमार ने दी.
बताया कि कॉन्फ्रेंस में नयी-नयी तकनीक व अनुभव आदि साझा किये जायेंगे. इसके साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से फेलोशिप भी आयोजित किये जायेंगे.
पांच सौ चिकित्सक होंगे शामिल :
डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में करीब पांच सौ चिकित्सकों के शामिल होने की संभावना है.
आयोजन समिति में: कार्यक्रम के आयोजन समिति में चेयरमैन डॉ. एके सिंह, स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, को-चेयरमैन डॉ. जोगींदर सिंह, सचिव डॉ. सुशील कुमार, संयुक्त सचिव डॉ. विकास हाजरा, डॉ. राकेश इंदर सिंह, डॉ. मशीर आलम, कोषाध्यक्ष डॉ. अवीर चक्रवर्ती, संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ. राजीव अग्रवाल आदि शामिल हैं.
ये होंगे उपस्थित: मेडिका के डॉ आलोक राय, देव कमल अस्पताल रांची के डॉ. अनंत सिन्हा, नारायणा अस्पताल के डॉ. सौरव दत्ता, डॉ. आरएन भट्टाचार्या, मैक्स अस्पताल के डॉ. अभिषेक देव, डॉ. संजय शर्मा, मिशन के निदेशक डॉ. सत्यजीत बोस, रवींदनाथ टैगोर के डॉ. रंजीत सिंह, मेडिका के डॉ जे नायक व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजय चुग आदि.