धनबाद : जीएसटी बिल के समर्थन में शुक्रवार को व्यवसायी सड़क पर उतरे. बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले बैंक मोड़ से जेपी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. जीएसटी बिल के समर्थन में नारेबाजी की गयी और बिल में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की गयी. कैंडल मार्च का नेतृत्व बैंक […]
धनबाद : जीएसटी बिल के समर्थन में शुक्रवार को व्यवसायी सड़क पर उतरे. बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले बैंक मोड़ से जेपी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. जीएसटी बिल के समर्थन में नारेबाजी की गयी और बिल में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की गयी. कैंडल मार्च का नेतृत्व बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि संसद में जीएसटी बिल प्रस्तुत करने और उसे पास कराने के लिए सरकार और सभी विपक्षी दलों पर दवाब बनाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया है. सरकार व विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र भी लिखा जा रहा है.
जीएसटी से व्यवसायी व आम को लाभ : वक्ताओं ने कहा कि जीएसटी बिल पास होने से देशभर में टैक्स में एकरूपता आयेगी. महंगाई दर घटेगी और व्यापारी दस प्रकार के टैक्स से बचेंगे. जीएसटी से व्यवसायी के साथ आम लोगों को भी लाभ होगा. जहां से भी उपभोक्ता सामान खरीदेंगे उन्हें एक ही दाम पर मिलेगा.
कैंडल मार्च में शामिल व्यवसायी: बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती, संरक्षक चेतन गोयनका, वरीय उपाध्यक्ष ओम अग्रवाल, सुशील नारनोली, लोकेश अग्रवाल, नितिन पटेल, निर्मल पोद्दार, सुशील सावंरिया, शेखर गुप्ता, बलबीर सिंह राजपाल, अरुण सोनी, दीपक सोनी, अमर कुमार, मनीष जैन, दिलीप आदि शामिल थे.