धनबाद: ग्रुप डिस्कशन बहुत जरूरी होता है. इसमें रीजनिंग, इंगलिश, गणित एवं सामान्य ज्ञान की अच्छी तैयारी हो जाती है. इसके अलावा इसमें हम नौकरियों के लिए आयी रिक्तियों पर भी चर्चा करते हैं. पहले पुस्तकालय में ग्रुप डिस्कशन होती थी, लेकिन विवाद के बाद वहां लड़के- लड़कियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था कर दी गयी है.
पुस्तकालय के बाहर पहले से कई स्टूडेंट्स डिस्कशन करते हैं, इसलिए हमलोग गोल्फ ग्राउंड में ग्रुप डिस्कशन करते थे, अब वहां भी बैठने नहीं दिया जा रहा है. यहीं नहीं बगल के राजेंद्र पार्क में भी बैठने पर धमकी मिल रही है.
अब कहां बैठे और कैसे करें नौकरी की पूरी तैयारी. यह कहना है राज्य पुस्तकालय के पाठकों (स्टूडेंट्स) का. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खुद को डीएसपी बताने वाला एक आदमी उन्हें गोल्फ ग्राउंड और राजेंद्र पार्क में बैठने नहीं दे रहा है. देखते ही हमें वहां से चले जाने की धमकी देता है. वह पैशन प्लस (सीजी 04 डीजी 4254) से आता है और विरोध करने पर गलत कार्यो में फंसा कर जेल भेज देने की धमकी देता है.
उसने खुद को यूपीएससी पास आउट और हमें धमकाते हुए मोबाइल पर हेलो टाइगर सेवेंटीन बोलता है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि मामले की वे एसपी से लिखित शिकायत करेंगे. उन्होंने बताया कि हम स्टूडेंट्स उससे आतंकित हैं. कुछ दिनों पहले उसने राजेंद्र पार्क में बैठने को कहा और फिर वहां बैठने पर भी हमें धमकाने लगा.