27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति योजना : 92 फीसदी काम पूरा

धनबाद: जेएनएनयूआरएम के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना की समीक्षा गुरुवार को उपायुक्त कृपानंद झा ने समाहरणालय के सभागार में की. कार्यरत एजेंसी एलएंडटी के अवधि विस्तार पर भी चर्चा की गयी. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग-वन के कार्यपालक अभियंता शिवनाथ राम ने बताया कि इस योजना के तहत चल रहे कार्य 92 फीसदी पूरे […]

धनबाद: जेएनएनयूआरएम के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना की समीक्षा गुरुवार को उपायुक्त कृपानंद झा ने समाहरणालय के सभागार में की. कार्यरत एजेंसी एलएंडटी के अवधि विस्तार पर भी चर्चा की गयी. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग-वन के कार्यपालक अभियंता शिवनाथ राम ने बताया कि इस योजना के तहत चल रहे कार्य 92 फीसदी पूरे हो चुके हैं. कुछ जगहों पर रेलवे लाइन का क्रासिंग होने के कारण वहां पाइप लाइन बिछाने में दिक्कत हो रही है.

इसमें लोयाबाद एवं सिजुआ शामिल है. इस संबंध में आद्रा डिवीजन के सहायक अभियंता ने बताया कि 15 दिनों में इसका एनओसी मिल जायेगा. धनबाद रेल मंडल के डिवीजनल अभियंता ने कहा कि उनका मुख्यालय हाजीपुर में है इसलिए इसकी स्वीकृति वहीं से लेनी होगी. उन्होंने कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इसकी स्वीकृति ले ली जायेगी.


इइ श्री राम ने यह भी कहा कि पुटकी से सियालगुदरी मोड़ तक जाने में पाइप बिछाने के मार्ग में बीसीसीएल का भी क्षेत्र आता है. इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि 18 दिसंबर को जीएम पीबी एरिया एवं कार्यपालक अभियंता पीएचइडी-1 स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर इस का समाधान निकालेगें. उन्होंने बताया कि सियालगुदरी मोड़ में डीवीसी के कार्यालय के कैंपस से पाइप लाइन बिछाने का क्षेत्र आ रहा है लेकिन डीवीसी के कार्यालय भवन प्रभावित नहीं हो रहा है.

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता डीवीसी के द्वारा नक्शा की मांग की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता पीचइडी वन 18 दिसंबर को को डीवीसी के अधीक्षण अभियंता को नक्शा उपलब्ध करायेंगे. उपायुक्त के द्वारा कार्यकारी ऐजेंसी को कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि निगम क्षेत्र की वैसी जगहें जहां मैथन जलापूर्ति योजना का पानी नहीं पहुंच रहा है, वहां जेएनएनआरयूएम के तहत जलापूर्ति करनी है. कुल 32 जलमीनार बनाये जा रहे हैं. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, डीवीसी, बीसीसीएल के पीबी एरिया, रेलवे के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें