28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति, 912 अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति पत्र

धनबाद. प्रारंभिक स्कूलों के लिए चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया गुरुवार को नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही संपन्न हो गयी. इसके साथ ही झारखंड में धनबाद पहला जिला रहा, जहां सबसे पहले नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ. न्यू टाउन हॉल में नियुक्ति पत्र वितरण के लिए सभी 980 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें […]

धनबाद. प्रारंभिक स्कूलों के लिए चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया गुरुवार को नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही संपन्न हो गयी. इसके साथ ही झारखंड में धनबाद पहला जिला रहा, जहां सबसे पहले नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ. न्यू टाउन हॉल में नियुक्ति पत्र वितरण के लिए सभी 980 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें करीब 912 ने अपना-अपना नियुक्ति पत्र लिया. पहली-पांचवीं कक्षा (इंटर प्रशिक्षित) में कुल 698 में से 650 , छठी-आठवीं कक्षा (स्नातक प्रशिक्षित) में 262 में 242 को तथा उर्दू में सभी 20 में 20 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र लिया. डीइओ धर्म देव राय ने कुछ सर्वोच्च मेधा वाले अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र का वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने के इस सपने से आपके माता-पिता, भाई-बहन व आपके आश्रित भी जुड़े हुए हैं, जो आपके परिवार को संबल प्रदान करेगी. भविष्य में आपको किसी कार्य के लिए दौड़ना न पड़े, इसके लिए डीएसइ व उनकी पूरी टीम दिन-रात लगी रही. हम सभी का एक मात्र दायित्व उन गरीब बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देना है और तभी इस नियुक्ति की सार्थकता होगी. मौके पर बीइइओ राजीव रंजन, शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, हरेंद्र गुप्ता, राजकुमार वर्मा, कौशलेंद्र कुमार, शरीफ रजा, विनोद सिंह, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.

भावुक हुए डीएसइ : डीएसइ बांके बिहारी सिंह शिक्षकों को संबोधित करते हुए एक पल भावुक हो गये. कहा कि एक समय ऐसा आया जब सब छोड़ कर चले जाने का मन किया, लेकिन ऐसा नहीं किया. .

देना होगा दहेज नहीं लेने/देने का शपथ पत्र : नवनियुक्त अविवाहित शिक्षकों को दहेज नहीं लेने और न देने का शपथ पत्र देना होगा. इसके अलावा योगदान के समय राजपत्रित पदाधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित दो पासपोर्ट फोटो, पैन कार्ड व आधार कार्ड की प्रति देनी जरूरी है.

15 तक करें योगदान : नवनियुक्त शिक्षकों को 15 जनवरी तक अपने-अपने संबंधित प्रखंडों (प्रखंड संसाधन केंद्र) में योगदान करने को कहा गया है. इस तिथि तक योगदान नहीं करने पर उनकी युक्तियुक्त कारण नहीं होने पर उनकी नियुक्ति स्वत: समाप्त कर दी जायेगी. योगदान के समय मुख्य असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी का चिकित्सा प्रमाणपत्र देना जरूरी होगा, तभी योगदान स्वीकृत होगा अधिकांश के साथ आया था पूरा परिवार : नियुक्ति पत्र लेने के लिए नवनियुक्त शिक्षक के साथ पूरा परिवार भी आया था. इस वजह से करीब आधे दिन तक न्यू टाउन हॉल व गोल्फ ग्राउंड से सटे मार्ग जाम रहे. हालांकि न्यू टाउन हॉल में शिक्षक के अलावा किसी को प्रवेश नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें