बरवाअड्डा: टुंडी थाना क्षेत्र के नेटवारी बदाही निवासी अमिन मरांडी ने भूली निवासी राधे राय पर अपनी 19 वर्षीया पुत्री गीता मरांडी को बेचने का आरोप लगाया है. बरवाअड्डा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आवेदन में कहा कि जीटी रोड बरवाअड्डा के कोयला डिपो में मुंशी राधे राय पांच मई को डिपो में काम के लिए गीता को लाया. उसके बाद से गीता घर नहीं लौटी.
11 मई को उसने भतीजा अमन हांसदा के मोबाइल पर फोन किया कि वह मुसीबत में है. राधे ने उसे बंगाल में बेच दिया है़ इधर गीता की बड़ी बहन सूरजमनी देवी ने बताया कि वह भी उसी डिपो में काम करती है. गांव की दो अन्य युवती बाहामुनी कुमारी व लगनी कुमारी भी उसी डिपो में काम करती थी, जो पिछले दो माह से लापता है. उन लड़कियों के परिजनों ने बताया कि भयवश घटना की सूचना थाना को नहीं दी.
दोनों लड़कियों के पिता का निधन हो चुका है. टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने थाना प्रभारी अजय कुमार पंजीकार से मामले की जानकारी ली. थानेदार ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा.भट्ठा मालिक गौरीशंकर तिवारी ने कहा कि मुंशी के आचरण को देखते हुए उसे 10 दिन पहले काम से हटा दिया है.इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.