धनबाद : शौचालय के नाम पर लूट मची है. एक ही लाभुक दो-दो बार योजना का लाभ ले रहे हैं. एक फार्म में बैंक ऑफ इंडिया का तो दूसरे फॉर्म में एसबीआइ का एकाउंट नंबर दे रहे हैं. बुधवार को नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने ऐसे दो मामले पकड़े. अधिकारियों को निर्देश दिया कि पहले फॉर्म की जांच करें. इसके बाद ही योजना की किस्त जारी करें.
Advertisement
शौचालय के नाम पर लूट
धनबाद : शौचालय के नाम पर लूट मची है. एक ही लाभुक दो-दो बार योजना का लाभ ले रहे हैं. एक फार्म में बैंक ऑफ इंडिया का तो दूसरे फॉर्म में एसबीआइ का एकाउंट नंबर दे रहे हैं. बुधवार को नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह ने ऐसे दो मामले पकड़े. अधिकारियों को निर्देश दिया कि […]
नाम एक और एकाउंट नंबर दो: दोनों मामले वार्ड नंबर 32 के हैं. पंचना देवी ने शौचालय के नाम पर दो फार्म भरा. एक फार्म पर एसबीआइ व दूसरे पर बैंक ऑफ इंडिया का एकाउंट नंबर था. इसी तरह मांती देवी भी दो फॉर्म में अलग-अलग बैंक का नंबर दिया था. पार्षद ने दोनों फार्म पर अनुशंसा की थी.
दो दर्जन लाभुकों के खाते में गयी दूसरी किस्त: दो दर्जन से अधिक लाभुकों के खाते में योजना की दूसरी किस्त भी चली गयी. प्रावधान है कि जब तक पहली किस्त से लाभुक शौचालय बना नहीं लेगा, दूसरी किस्त जारी नहीं होगी. नगर आयुक्त ने राशि वापस करने के लिए लाभुक को नोटिस भेजा है.
25 हजार लाभुकों का बनना है शौचालय: 25 हजार लाभुकों का शौचालय बनना है. एक शौचालय पर सरकार 12 हजार रुपये खर्च कर रही है. दो किस्त पर राशि निर्गत करनी है. पहली किस्त से शौचालय बनाना है. शौचालय का काम पूरा होने पर ही दूसरी किस्त की राशि निर्गत की जानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement