धनबाद : शहर के गोल्फ ग्राउंड और धोबाटांड़ क्षेत्र में बुधवार की शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पांच घंटे तक बिजली नहीं मिलने के कारण पानी नहीं भरे जाने के कारण जलापूर्ति नहीं हुई.
इधर विभागीय सहायक अभियंता दया शंकर प्रसाद ने बताया कि बताया कि प्लांट में सुबह 4.50 से 5.30 तक फिर 6.10 से 7.10 तक , 10. 20 से 11.30 तक, 4.30 से 5.30 तक और 5.50 से 7.25 तक बिजली कटी रही. नियमित बिजली नहीं मिलने के कारण परेशानी हो रही है.