धनबाद: हाजीपुर रेलवे विजिलेंस टीम ने टीआरडी गोदाम में छापामारी के बाद वीडल वायर व स्क्रैप घोटाला किये जाने का खुलासा किया गया है. विजिलेंस टीम ने सोमवार को गया पुल स्थित ट्रैक्शन के टीआरडी गोदाम में छापा मारा था.
टीम ने पहले सील किये गये स्क्रैप को देखा. फिर बारी-बारी से वजन कराया. रेलवे के दस्तावेज में लिखे गये वजन से अधिक बताया गया. स्क्रैप में वायर व लौह पार्ट्स में घोटाला किये जाने की बात बतायी गयी. इसके अलावा स्टोर में रखे कॉपर के कीमती वीडल वायर का वजन कराया गया तो कमी पायी गयी.
टीम ने पदाधिकारियों व कर्मियों से पूछताछ के बाद पूरी रिपोर्ट तैयारी की और चली गयी. मंगलवार को रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी गयी है. रेलवे के अनुसार टीम पुन: जांच के लिए आयेगी. चर्चा है कि वीडल वायर कॉपर की होती है, जो रेलवे पटरी के उपर पोल में जोड़ कर ओएचइ में नीचे लगाया जाता है. जिससे ट्रेन चलती है. यह काफी कीमती होती है. इसे गायब कराया जाता है. स्क्रैप भी गायब होता है.