धनबाद: भूली मोड़ व न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर जम कर मारपीट हुई. दो युवक लहूलहान हो गये. स्कॉर्पियो सवार युवकों का दल डंडा व हॉकी स्टीक के साथ लात-मुक्के से दो युवक को पीटते रहे. अफरातफरी मच गयी. जख्मी हालत में ही दोनों युवक भागे और न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी स्थित एक आवास में घुस गये.
युवकों का दल वहां भी पहुंच गया. घर में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की गयी और हस्तक्षेप करने वाली घर की महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार किया गया. पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत बैंक मोड़ थाना में की. लेकिन रात को ही समझौता आवेदन देकर मामले को सलटा लिया गया. बैंक मोड़ थाना प्रभारी राम प्रवेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना के संबंध में शिकायत मिली थी. लेकिन दोनों पक्षों ने सुलह कर ली.
क्या है मामला : पुरानी अदावत को लेकर टिकियापाड़ा के युवकों का दल स्कॉर्पियो में सवार होकर भूली मोड़ पहुंचा और वासेपुर के पप्पू व सोनू नामक युवक की पिटाई करने लगा. मौके पर भीड़ लगी थी लेकिन कोई बीच-बचाव करने को तैयार नहीं था. बैंक मोड़ पुलिस गश्ती दल फोन पर सूचना मिलने के बाद भूली मोड़ होते हुए न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी पहुंचा, लेकिन मारपीट करने वाले युवकों का दल अपनी स्कॉर्पियो में बैठा कर दोनों जख्मी युवक को लेकर भाग निकले. जख्मी युवक अपने घर चले गये और पुलिस में शिकायत नहीं की. पुलिस छानबीन में पता चला कि जख्मी युवक को उठाकर नहीं ले जाया गया है. जख्मी अपने-अपने घर चले गये हैं. इसी बीच न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी के मोहन सिंह ने बैंक मोड़ थाना में टिकियापाड़ा के गुड्ड, विक्की, सोनू, सफीर, साजिद, इकबाल समेत अन्य के खिलाफ मारपीट करने, घर में तोड़फोड़ करने व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने व व पैसे ले लेने की शिकायत की. पुलिस ने मारपीट करने वालों पर दबिश बनायी. दोनों पक्ष देर शाम थाना पहुंचे व समझौता आवेदन दिया. मामले में कानूनी कार्रवाई न करने का आग्रह किया. पुलिस दोनों पक्ष को फटकार लगा चेतावनी दी. देर रात तक मामले का पटाक्षेप हो गया.