धनबाद: ढाई साल पहले अपने दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में यूजीसी ने धनबाद सहित विभावि के तमाम कॉलेजों से उनके नोडल अधिकारियों के बारे में फीड बैक मांगा है. स्थिति यह है कि कॉलेजों में नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति ही नहीं हुई है या हुई भी है तो वह सक्रिय नहीं हैं.
नोडल पदाधिकारी का काम : कॉलेज में एकेडमिक वातावरण पर नजर रखना. मसलन टीचर अपने दायित्व का निर्वहन ठीक ढंग से कर रहे हैं या नहीं. कॉलेज की शैक्षणिक विकास बारे में प्राचार्या को सलाह देना. साथ ही शैक्षणिक कार्य में टीचर्स को आ रही परेशानी के बारे में प्राचार्या को बता कर उनकी परेशानियों का समाधान कराना.
खानापूर्ति की कोशिश : यूजीसी के आदेश का पालन करने के लिए कॉलेज नोडल पदाधिकारियों की फीड बैक की खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं.