11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन अदालत में 88 मामलों का निबटारा

धनबाद : धनबाद रेल मंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डीआरएम बीबी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वर्ष 2015 में पेंशन अदालत के लिए कुल 100 आवेदन दिये गये, जिनमें 88 मामले पेंशन अदालत से संबंधित पाये गये. 11 मामले भुगतान के योग्य पाये गये, […]

धनबाद : धनबाद रेल मंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डीआरएम बीबी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वर्ष 2015 में पेंशन अदालत के लिए कुल 100 आवेदन दिये गये, जिनमें 88 मामले पेंशन अदालत से संबंधित पाये गये.

11 मामले भुगतान के योग्य पाये गये, जिनका भुगतान पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों के पक्ष में किया गया. तीन मामले पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन के संशोधन के थे, जिनका नियमानुसार संशोधन कर सूचित किया गया. अविवाहित पारिवारिक पेंशन से संबंधित एक मामले तथा अन्य 73 मामलों में कार्यवाही की गयी.

इसके बाद 26,9373 रुपये का चेक द्वारा 11 रिटायर कर्मचारियों व मृत कर्मचारियों के आश्रितों को दिया गया. आयोजन में सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, सीनियर डीएफएम कुमार अनिमेश आदि का सराहनीय योगदान रहा.

1986 से चल रहा है पेंशन अदालत
धनबाद मंडल में पेंशन अदालत वर्ष 1986 से चल रहा है. अब तक सैकड़ों रेल कर्मचारियों को लाभ मिल चुका है. वर्ष 1986 में 41, 1987 में 33 व 75, 1988 में 119, 1989 में 106, 1990 में 26, 1991 में 02, 1992 में 10, 1993 में एक भी नहीं, 1994 में 6, 1995 में 22, 1996 में 104, 1997 में 75, 1998 में 44, 1999 में 48, 2000 में 64, 2001 में 99, 2002 में 71, 2003 में 147, 2004 में 80, 2005 में 109, 2006 में 117, 2007 में 107, 2008 में 72, 2009 में 70, 2010 में 54, 2011 में 89, 2012 में 151, 2013 में 103, 2014 में 111 मामलों का निबटारा रेलवे मंडल धनबाद द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें