धनबाद : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लक्ष्य केंद्र सरकार ने घटा दिया गया है. चालू वित्तीय वर्ष में 146 युवकों को लोन देने का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे घटा कर 86 कर दिया है. नये आदेश से शिक्षित बेरोजगार युवकों को बहुत बड़ा झटका लगा है. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बी दास के मुताबिक जिला उद्योग केंद्र को 58,
खादी ग्रामोद्योग को 44 व केवीआइसी को 44 युवकों को उद्योग के लिए लोन देने का लक्ष्य दिया गया था. पिछले दिनों रांची में हुई उच्च स्तरीय बैठक में पीएमइजीपी का लक्ष्य घटा दिया गया. 86 के लक्ष्य के विरुद्ध बैंक में तीन गुणा अधिक अावेदन भेजा गया है. अब तक मात्र 26 लाभुकों का सेलेक्शन हुआ है. सभी की ट्रेनिंग मुख्यालय रांची में होगी.