धनबाद : धनबाद सिटी सेंटर के समीप ऑटो में बैठी युवती से छेड़खानी कर रहे युवक को दो युवतियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवती सहजानंद नगर धनबाद की है. वह किसी काम से बैंक मोड़ जा रही थी. सिटी सेंटर से एक युवक भी ऑटो में सवार हुआ और छेड़छाड़ करने लगा.
युवक के खिलाफ दोनों ने सदर थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम आकाश कुमार साह (जिला मुंगेर) बताया. उसका कहना था कि वह बैंकमोड़ में किराये के मकान में रहता है. किसी काम से बरटांड़ आया था. लौटते समय ऑटो में बैठने के क्रम में लड़की से हाथ सट गया. कोई गलत हरकत नहीं की.