भूली : पाश्चात्य देशों की अपेक्षा भारतीय व्यंजन अधिक पौष्टिक है. बालिकाओं को हरी सब्जी, अंडा, फल, दूध, अंकुरित चना, मूंग, गुड आदि को अपने भोजन में नियमित रूप से शामिल कराना चाहिए. उक्त बातें आइएमए (महिला विंग) की प्रदेश उपाध्यक्ष सह पीएमसीएच की व्याख्याता डॉ. लीना सिंह ने कही. सरस्वती विद्या मंदिर भूली में सोमवार को बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया.
निर्भय महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष शकुंतला मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थी. विद्यालय के प्राचार्य हरि नारायण शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. डॉ. लीना सिंह ने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य, चरित्र एवं भविष्य के निर्माण के लिए आवश्यक जानकारी व सलाह दी. शकुंतला मिश्र ने कहा कि विद्या मंदिर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देता है. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव धर्मवीर आलोक, आचार्या बबीता सिन्हा, सरोज सिंह, अनुराधा कुमारी, रूपा चटर्जी समेत कक्षा नौंवी और बारहवीं की छात्राएं उपस्थित थी.