धनबाद : अब टोकन के तौर पर पांच नहीं, बल्कि सभी चयनित 982 अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. 17 नवंबर को न्यू टाउन हॉल में 12 बजे से नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को समाहरणालय में हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिया गया.
इससे पहले रविवार को समिति की बैठक में सोमवार को डीएसइ कार्यालय में टोकन के तौर पर चयनित पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की गयी थी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त केएन झा ने की. मौके पर डीडीसी, डीइओ धर्मदेव राय, डीएसइ बांके बिहारी सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे.