धनबाद : झारखंड अभिभावक महासंघ ने डीएसइ बांके बिहारी सिंह पर आरटीइ के अनुपालन में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया है. सोमवार को महासंघ का प्रतिनिधिमंडल आइएसएल स्कूल व आरटीइ मामले में उपायुक्त केएन झा से मिला था. डीसी ने बुधवार को दस्तावेजों के साथ प्रतिनिधिमंडल को पुन: बुलाया है. महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि डीएसइ एवं नोडल पदाधिकारी श्री सिंह बीपीएल बच्चों को निजी स्कूलों में नामांकन दिलाने में रुचि नहीं ले रहे हैं.
कई बार आग्रह के बावजूद 23 अप्रैल के बाद आरटीइ सेल की बैठक नहीं बुलायी गयी है. वहीं 23 अप्रैल को हुई बैठक की प्रोसीडिंग आज तक जारी नहीं की गयी है. राज्य में 31 मार्च 2013 के बाद से आरटीइ एक्ट के तहत मान्यता नहीं लेने वाले स्कूलों को बंद करना था. डीएसइ कार्यालय को 200 से अधिक आवेदन मिलने के बावजूद कोई निर्णय नहीं लिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रणविजय सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय आदि मौजूद थे.