30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत

धनबाद/गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत भुईंफोड़ के पास सोमवार की शाम चार बजे दो मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बाघमारा निवासी लगभग 25 वर्षीय शुभम कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. तीन युवक निरसा के उरमा निवासी तजमूल अंसारी (24), गोविंदपुर पाथुरिया के जमाल अंसारी, बाघमारा के माटीगढ़ा निवासी भानू प्रताप सिंह […]

धनबाद/गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत भुईंफोड़ के पास सोमवार की शाम चार बजे दो मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में बाघमारा निवासी लगभग 25 वर्षीय शुभम कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. तीन युवक निरसा के उरमा निवासी तजमूल अंसारी (24), गोविंदपुर पाथुरिया के जमाल अंसारी, बाघमारा के माटीगढ़ा निवासी भानू प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.

शुभम व भानु एक बाइक से गोविंदपुर से धनबाद की ओर वहीं मजदूरी कर तजमूल व जमाल धनबाद से गोविंदपुर की ओर जा रहे थे. जमाल का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया. भानू व तजमूल का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. गोविंदपुर के आजसू नेता शकील आलम, झामुमो के साजिद अंसारी, युनूस अंसारी ने घायलों को मदद की.
घटना के बाद पीएमसीएच में काफी भीड़ रही. बताया जाता है कि शुभम की बाइक पहले एक कार से टक्कर होते-होते बची, असंतुलित होने के कारण सामने से आ रहे तजमूल की बाइक से टकरा गयी. मामले की सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस फर्द बयान लेने अस्पताल पहुंची. घटना से हर कोई आहत है. शुभम धनबाद के एक बस मालिक का रिश्तेदार भी बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें