धनबाद : सोमवार को बैंकों की लीज लाइन फेल हो गयी. लिहाजा सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक बैंकों का कार्य पूरी तरफ ठप रहा है. एटीएम भी टांय बोल गयी. ग्राहकों को पैसा निकालने व जमा करने में तीन घंटे लग गये. एलआइसी में भी आज कार्य प्रभावित रहा. बैंक पदाधिकारियों की मानें तो राष्ट्रीयकृत बैंकों, एलआइसी, पोस्ट ऑफिस आदि संस्थानों में बीएसएनएल की लीज लाइन है. रांची में बीएसएनएल का फाइबर केबल कट जाने के कारण आज लीज लाइन पूरी तरह बैठ गयी.
दोपहर एक बजे के बाद लीज लाइन चालू हुई, लेकिन कनेक्टिविटी ठीक नहीं होने के कारण बैंक का कार्य आज प्रभावित रहा. बीएसएनएल की लचर व्यवस्था को देखते हुए बैंक प्रबंधन दो या तीन कंपनियों की लीज लाइन लेने पर विचार कर रही है. कुछ कंपनियों से बातचीत भी चल रही है. जल्द ही बैंकों में दो से तीन कंपनियों की लीज लाइन होंगी.