धनबाद: कोयला सचिव एसके श्रीवास्तव ने झरिया पुनर्वास योजना के तहत नये आवासों के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सोमवार को नयी दिल्ली में झरिया पुनर्वास योजना की समीक्षा करते हुए कोयला सचिव ने धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी.
बीसीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि जमीन की समस्या के कारण काम की गति तेज नहीं हो पा रही है. जेआरडीए अधिकारियों के फंड की कमी को बीसीसीएल प्रबंधन ने गलत बताया. कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है. कुछ स्थानों पर नये आवास बन रहे हैं.
आवास निर्माण कार्य पूर्ण होते ही भू-धंसान प्रभावितों को वहां पुनर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. कोयला सचिव ने जमीन अधिग्रहण में आड़े आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा. ताकि इस योजना को धरातल पर उतारने में तेजी लाया जा सके. बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन एस नरसिंह राव, बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे.