24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति आधारित किचेन अब नहीं

धनबाद: पुलिस लाइन में अब जाति के आधार पर चूल्हा नहीं जलेगा. लाइन में तीन सरकारी मेस चलेंगे, जिसमें ब्रास नंबर के आधार पर पुलिसकर्मियों को बांट कर मेस आवंटित किया जायेगा. नये मेस का शुभारंभ दो दिसंबर से होगा. कोयला क्षेत्र के डीआइजी देव बिहारी शर्मा पुलिस लाइन के सरकारी मेस का शुभारंभ करेंगे. […]

धनबाद: पुलिस लाइन में अब जाति के आधार पर चूल्हा नहीं जलेगा. लाइन में तीन सरकारी मेस चलेंगे, जिसमें ब्रास नंबर के आधार पर पुलिसकर्मियों को बांट कर मेस आवंटित किया जायेगा.

नये मेस का शुभारंभ दो दिसंबर से होगा. कोयला क्षेत्र के डीआइजी देव बिहारी शर्मा पुलिस लाइन के सरकारी मेस का शुभारंभ करेंगे. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित पुलिस सभा में यह घोषणा की. एसपी ने कहा कि मेस में खाना बनाने के वर्तन, जलावन व राशन की व्यवस्था विभाग की ओर से होगी.

भोजन का खर्च पुलिसकर्मी वहन करेंगे. सरकारी मेस शुरू हो जाने से पुलिस वालों को प्रतिमाह कम से कम पांच सौ रुपये की बचत भी होगी. बैरक भी अब जातीय आधार पर नहीं रहेगा. ब्रास नंबर के आधार पर पुलिसकर्मियों को बैरक आवंटित किया जायेगा. सार्जेट मेजर को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. लेखा विभाग को मेस के लिए वर्तन आदि समान खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराने को कहा गया है. पुलिस कर्मियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लाइन में नये बैरक व महिला बैरक का निर्माण कराया जायेगा.

ये थे उपस्थित : आमसभा में डीएसपी राज कुमार सिन्हा, अमित कुमार, सार्जेट मेजर विजय सिंह, सार्जेट मुकेश कुमार, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रेम रंजन शर्मा, गोविंदपुर इंस्पेक्टर रवींद्र राय, तोपचांची इंस्पेक्टर धरीक्षण राम, सिंदरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार चौधरी, चिरकुंडा इंस्पेक्टर एसएस कुजूर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीधर दोगों, सचिव सुखलाल महतो, उपाध्यक्ष दुखीराम महतो, संयुक्त मंत्री तराबुल हक, कोषाध्यक्ष अभिजीत मिश्र, केंद्रीय सचिव सुचित रजवार, अंकेक्षक रमेश साहू, बैंक मोड़, गोविंदपुर, धनसार, बरोरा, राजगंज, पाथरडीह, सुदामडीह, भौंरा, सिंदरी, तोपचांची, बाघमारा, कतरास, हरिहरपुर समेत दर्जनों थानेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें