धनबाद : एसएसएलएनटी अस्पताल का निरीक्षण करने आयी हाइपावर कमेटी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल का इंफ्रास्टक्चर काफी बेहतर है. शहर के बीचोबीच होने से अस्पताल खुलने से आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
हालांकि अस्पताल के लिए जरूरी मैन पावर व उपकरण के लिए कमेटी ने विभाग को ही मंथन करने का आग्रह किया है. आठ दिसंबर को सरकार के आदेश के बाद एक हाइ पावर कमेटी ने एसएसएलएनटी अस्पताल का निरीक्षण किया था. नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डा मंजू झा कर रही थीं.
कम बेड से होगी शुरुआत : एसएसएलएनटी अस्पताल कितने बेड का है, इसपर तसवीर साफ अभी तक साफ नहीं हुई है. हालांकि यह तय है कि अस्पताल की शुरुआत कम बेड से होने वाली है. पहले अस्पताल में 140 बेड थे. अस्पताल में उपकरण को नये सिरे से लगाना है. पहले के उपकरण को कबाड़ होने के कारण उसे बेच दिया गया. कुछ उपकरण को पीएमसीएच में शिफ्ट कर दिया गया. अब सरकार को लगभग एक करोड़ से ऊपर के उपकरण खरीदनें होंगे.
इंजीनियरिंग सेल का निरीक्षण जल्द: विभाग ने इंजीनियरिंग सेल हजारीबाग को एसएसएलएनटी अस्पताल में निरीक्षण कर आवश्यक काम पूरा करने का निर्देश दे दिया है. सेल की टीम इसी सप्ताह अस्पताल का निरीक्षण करेगी. इसके बाद मरम्मत संबंधी आवश्यक जानकारी सरकार को देगी. इसके बाद इलेक्ट्रिक व वाटर सप्लाई का काम होगा.