धनबाद : साधो मन का मान त्यागो, साधो ए तन मिटया जानो…,’ गुरु जैसा नाही कोई देव…’ सबद गायन से जोड़ाफाटक स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा गूंजता रहा. मौका था सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का. अंतिम दिन रविवार को गुरुद्वारा के हॉल में मुख्य दीवान सजाया गया. भाई अमन दीप सिंह ने गुरवाणी का पाठ किया. मौके पर बड़ी संख्या में सिख धर्मावलंबी मौजूद थे.
Advertisement
साधो मन का मान त्यागो…
धनबाद : साधो मन का मान त्यागो, साधो ए तन मिटया जानो…,’ गुरु जैसा नाही कोई देव…’ सबद गायन से जोड़ाफाटक स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा गूंजता रहा. मौका था सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का. अंतिम दिन रविवार को गुरुद्वारा के हॉल में मुख्य दीवान सजाया […]
मनुष्य के अधिकारों की रक्षा के लिए दी शहादत
कार्यक्रम में लुधियाना से आये धर्म प्रचारक हरजिंदर सिंह माझी ने गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी पर प्रकाश डाला. उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा जुल्म के आगे कभी मत्था न टेंके. जबर जुल्म के खिलाफ आवाज उठायें. सच्चाई के रास्ते पर चलें. कहा कि मनुष्य के अधिकारों की रक्षा के लिए 11 नवंबर 1675 को गुरु महाराज ने अपनी शहादत दी.
मजहबी भावना से ऊपर उठकर उन्होंने अपने जीवन काल में सद्भावना व सद्भाव की प्रेरणा लोगों को दी. हमें अपने बच्चों को गुरमत से जोड़कर व दुनियावी विद्या से अवगत कराना चाहिए. देह प्रथा तथा भ्रूण हत्या की भी उन्होंने सदैव भर्त्सना की. मंच संचालन प्रो गुरुचरण सिंह व बलवीर सिंह राजपाल ने किया.
श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
गुरुद्वारा साहिब में सुबह से ही जिले के विभिन्न स्थानों से आये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोगों ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका. मौके पर बड़ी संख्या में सभी धर्म के श्रद्धालुआें ने लंगर छका. गुरु गोविंद सिंह स्टडी सर्कल, वीर खालसा दल व खालसा यूथ के सदस्यों ने लंगर तथा जोड़घर में योगदान दिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सतपाल सिंह, महसचिव रवींद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चावला, उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सह सचिव अमरजीत सिंह दुआ, गुुरुचरण सिंह राजपाल, सुरेंद्र सिंह मोनी, हरभजन सिंह, अमरजीत सिंह व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दलीप सिंह राजपाल आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement