धनबाद : बीसीसीएल ने माडा को बाजार फीस का बकाया के साथ-साथ नियमित भुगतान भी शुरू कर दिया है. माडा एमडी अनिल पांडेय ने बताया कि इस तिमाही (सितंबर 15 से) के भुगतान के लिए बीसीसीएल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस सप्ताह किसी भी दिन राशि का भुगतान हो जायेगा.
इसके तहत 22 करोड़ रुपये मिलेंगे जिसमें 11 करोड़ माडा के खाते में तथा बाकी राज्य सरकार के खाते में जायेगा. अनुमान है कि हर तिमाही में औसतन 18-20 करोड़ रुपये बाजार फीस के मद में माडा को प्राप्त होंगे. बीसीसीएल बकाया मद में अब तक 246 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है. इसमें 123 करोड़ रुपये माडा के हिस्से का है. यह राशि अब तक राज्य सरकार के खाते में पड़ी है जिसके माडा के खाते में जल्द ही स्थानांतरित होने की संभावना है.