धनबाद : उतर भारत में कोहरे का असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है. धनबाद आने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है. इस कारण ये सोमवार को धनबाद लेट से पहुंचेगी. नहीं मिलती जानकारी : धनबाद स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की सही जानकारी नहीं दी जा रही है. चार से […]
धनबाद : उतर भारत में कोहरे का असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है. धनबाद आने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है. इस कारण ये सोमवार को धनबाद लेट से पहुंचेगी.
नहीं मिलती जानकारी : धनबाद स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की सही जानकारी नहीं दी जा रही है. चार से छह घंटा लेट ट्रेनों की जानकारी प्रत्येक घंटा काउंटर पर जा कर लेनी पड़ती है. रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को भी मैसेज से जानकारी नहीं दी जा रही है.
री-शिड्यूल ट्रेनें : 12250 नयी दिल्ली युवा एक्सप्रेस नयी दिल्ली से 2.10 घंटा लेट खुलेगी. इस ट्रेन के सोमवार 11 बजे दिन तक पहुंचने की संभावना है. 12311 कालका मेल हावड़ा से 4.15 घंटा लेट खुलेगी जो सोमवार मध्य रात्रि 3.10 बजे तक पहुंचेगी. 12314 सियालदह राजधानी नयी दिल्ली से दो घंटा लेट खुली जो सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक पहुंच सकती है.
12321 मुंबई मेल हावड़ा से चार घंटा लेट खुलेगी व धनबाद स्टेशन पर सोमवार की सुबह छह बजे तक पहुंचेगी. 12380 जालियावाला बाग एक्सप्रेस अमृतसर से चार घंटा लेट खुलेगी जिसके धनबाद स्टेशन पर सोमवार शाम साढ़े छह बजे तक पहुंचने की संभावना है. 12381 पूर्वा एक्सप्रेस हावड़ा से 6.20 घंटा लेट खुली और शाम साढ़े आठ बजे धनबाद स्टेशन पर पहुंची.