Advertisement
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान, 2403 प्रत्याशियों का भाग्य आज होगा मतपेटी में बंद
धनबाद: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को 2,55,107 मतदाता विभिन्न पदों के लिए खड़े 2403 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. गोविंदपुर एवं निरसा प्रखंड में मतदान कराने के लिए शुक्रवार को सभी 785 बूथों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गयीं. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने आज बताया कि गोविंदपुर एवं […]
धनबाद: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को 2,55,107 मतदाता विभिन्न पदों के लिए खड़े 2403 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. गोविंदपुर एवं निरसा प्रखंड में मतदान कराने के लिए शुक्रवार को सभी 785 बूथों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गयीं. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने आज बताया कि गोविंदपुर एवं निरसा प्रखंड में मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना किया गया. शाम तक सभी मतदान कर्मी संबंधित बूथों तक पहुंच चुके थे.
अंतिम चरण के लिए कुल 3140 मतदान कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. डीसी ने मतदाताओं से खुल कर वोट डालने के लिए आगे आने की अपील की. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट दिलवाने की भी अपील की. गोविंदपुर प्रखंड के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 एवं 14 पर प्रशासन की विशेष नजर है.
पॉलिटेक्निक में जमा होंगे बैलेट बॉक्स
मतदान के बाद गोविंदपुर एवं निरसा प्रखंड के सभी बैलेट बॉक्स राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में ही जमा होंगे. दोनों के लिए स्ट्रांग रूम में यहीं बनाया गया है. 19 दिसंबर को यहीं मतगणना भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement