धनबाद: डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने कांग्रेस में राजनीतिक जमीन की तलाश तेज कर दी है. इस सिलसिले में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से मुलाकात की.
अगले चुनाव में कुंती देवी के पुत्र संजीव सिंह झरिया से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. संजीव एवं नीरज सिंह के बीच काफी विवाद है. सूत्रों के अनुसार नयी दिल्ली में कैंप कर रहे नीरज सिंह ने शुक्रवार एवं शनिवार को मंत्री श्री रमेश, जिनकी झारखंड कांग्रेस में भी काफी पकड़ है, से दो दौर की बातचीत की है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि डिप्टी मेयर कांग्रेस में कब शामिल होंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय जो यहां जनता मजदूर संघ (बच्च गुट) के अध्यक्ष भी हैं श्री सिंह के कांग्रेस में शामिल कराने में लगे हुए हैं.