धनबाद: कृषि उत्पादन बाजार समिति के उपाध्यक्ष को ले कर होने वाले चुनाव के लिए जिला परिषद की ओर से जिप अध्यक्ष माया देवी को वोटिंग अधिकार दिये जाने का विरोध शुरू हो गया है.
शनिवार को बाजार समिति चुनाव में विजयी सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र से मुलाकात कर इस पर आपत्ति जतायी. कहा कि बगैर बोर्ड की बैठक के अध्यक्ष को वोटिंग राइट देने का निर्णय गलत है. वह भी तब जब जिप अध्यक्ष माया देवी के पति धरनीधर मंडल स्वयं बाजार समिति उपाध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी हैं.
प्रतिनिधिमंडल में विशेश्वर सिंह चौधरी, समरेश सिंह चौधरी, गणोश महतो, मथुरा दास, अयोध्या चौधरी शामिल थे. दूसरी तरफ, गोविंदपुर प्रखंड के मुक्तेश्वर मोहली ने भी डीडीसी से सूचना अधिकार के तहत पूछा है कि जिप अध्यक्ष को किस अधिकार के तहत आपने वोटिंग राइट दिया है. सूत्रों के अनुसार जिला परिषद के कई सदस्य भी इस निर्णय से क्षुब्ध हैं.