साथ ही क्राइम कंट्रोल पर विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया गया. एसआरपी एवी मिंज ने क्राइम मीटिंग के दौरान बरकाकाना व पाकुड़ थानेदार को फटकार लगायी. दोनों पर केस डिस्पोजल नहीं करने व कई वारंटियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जतायी और जल्द से जल्द केस का चार्ज देने को आदेश दिया.
रेल थाना में सीसीटीएनएस को अपटेड करने का आदेश दिया गया और कहा गया कि जितने भी मामले दर्ज होते हैं, उन्हें ऑनलाइन दर्ज किया जाये, वहीं कुछ थाना में वारंटियों की लंबी लिस्ट पड़ी हुई है, उन्हें जल्द से जल्द वारंटियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया. साथ ही कई पुराना मामले पर भी गहन चर्चा की गयी.