धनबाद: बीसीसीएल द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह में 29 अक्तूबर को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को कार्मल स्कूल, धनबाद में एक समारोह में परिणामों की घोषणा की गयी.
मुख्य अतिथि बीसीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रशांत कुमार सिन्हा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कहा कि समाज में कैंसर के रूप में फैले भ्रष्टाचार को मिटाना होगा. सतर्कता विभाग केवल दंडात्मक नीति पर नहीं, बल्कि सिस्टमेटिक बदलाव एवं कार्यो में पारदर्शिता बरतने पर बल देता है. वहीं महाप्रबंधक (सतर्कता) डीके चंद्राकर ने बच्चों से नैतिक शिक्षा एवं आदर्श मूल्यों को अपने दैनिक कार्यकलापों में अमल में लाने की अपील की.
प्राचार्या सिस्टर मारग्रेट मेरी ने कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों को नयी दिशा दिखाते हैं. मौके पर सतर्कता विभाग के एचएन मिश्र, डीके मैतीन, कुमार मनोज आदि मौजूद थे.