सोमवार को आयकर विभाग धनबाद टीडीएस विंग की टीम ने गोपालीचक कोलियरी पहुंच कागजात की जांच-पड़ताल की. टीम के सदस्यों ने दिन में कोलियरी के हिंदी भवन स्थित कार्यालय में करीब एक घंटे तक वित्त विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की एवं फाइलों को खंगाला. इसके पश्चात टीम के अधिकारी एवं गोपालीचक के विभागीय अधिकारी पीबी एरिया पहुंचे. आयकर विभाग की टीम का नेतृत्व आयकर अधिकारी (टीडीएस विंग) आरके गर्ग कर रहे थे. टीम में आयकर इंस्पेक्टर नीलेश कुमार एवं यूएस चौबे सहित कई अधिकारी शामिल थे.
BREAKING NEWS
गोपालीचक कोलियरी पर चार करोड़ का आयकर बकाया
पुटकी. बीसीसीएल के पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी पर आयकर विभाग का टीडीएस (स्रोत पर आयकर कटौती) मद में लगभग चार करोड़ रुपया बकाया है. सोमवार को आयकर विभाग धनबाद टीडीएस विंग की टीम ने गोपालीचक कोलियरी पहुंच कागजात की जांच-पड़ताल की. टीम के सदस्यों ने दिन में कोलियरी के हिंदी भवन स्थित कार्यालय में […]
पुटकी. बीसीसीएल के पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी पर आयकर विभाग का टीडीएस (स्रोत पर आयकर कटौती) मद में लगभग चार करोड़ रुपया बकाया है.
तीन करोड़ 94 लाख रुपया है बकाया : श्री गर्ग ने बताया कि गोपालीचक कोलियरी द्वारा टीडीएस मद में लगभग तीन करोड़ 94 लाख रुपया जमा नहीं किया गया है. कई बार नोटिस के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आज सर्वे के दौरान कोलियरी के बैंक खातों को ले लिया गया है. अगर कोलियरी प्रबंधन 31 दिसंबर तक बकाया टीडीएस जमा नहीं करता है तो बैंक खातों को अटैच कर लिया जायेगा. मौके पर पीबी एरिया के फाइनेंस मैनेजर बीएन पार्या, देवाशीष मिश्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement