Advertisement
हमारी इंटक असली : ददई
धनबाद. यहां न्यू टाउन हॉल में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के 31 वां महाधिवेशन को संबोधित करते हुए इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) ने कहा : हमारी इंटक असली और सही है. दिल्ली में फर्जी और जाली इंटक का सम्मेलन हो रहा है. हम इसके विरोध में कोर्ट जा […]
धनबाद. यहां न्यू टाउन हॉल में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के 31 वां महाधिवेशन को संबोधित करते हुए इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) ने कहा : हमारी इंटक असली और सही है. दिल्ली में फर्जी और जाली इंटक का सम्मेलन हो रहा है. हम इसके विरोध में कोर्ट जा रहे हैं. जी संजीवा रेड्डी और राजेंद्र सिंह को हथकड़ी और कमर में रस्सा लगेगा. वे लोग जेल जायेंगे.
दुबे ने कहा 24 सालों से रेड्डी अवैध रूप से अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं. ददई ने कहा कि सिंदरी खाद कारखाना को तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, सीएम बाबूलाल मरांडी और झारखंड के तत्कालीन उद्योग मंत्री पीएन सिंह ने बंद कराया. आज बोकारो स्टील प्लांट की स्थिति गंभीर है. सेलकर्मियों को बोनस भी नहीं मिला है. निजीकरण करने का प्रयास हो रहा है.
कोल इंडिया का काम आउटसोर्सिंग से चल रहा है. मजदूरों पर हमला बढ़ गया है. ठेका मजदूरों से आठ घंटे के बदले बारह घंटा काम लिया जा रहा है. विस्थापितों एवं ठेका मजदूरों की लड़ाई हम लड़ेंगे. इससे पहले श्री दुबे ने झंडोत्तोलन एवं दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का उद्घाटन किया. संचालन महामंत्री एनजी अरुण एवं स्वागत भाषण अरविंदर कौर ने किया. यहां झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेश ठाकुर, काली चरण यादव, आरएन चौबे, अनिल पांडेय, सुरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे. उद्घाटन सत्र के बाद जेनरल काउंसिल और कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई, जिसमें पारित किये जाने वाले 112 प्रस्तावों पर चर्चा शुरू हुई.
आज आयेंगे एमपी-एमएलए : इंटक ददई गुट के महाधिवेशन में आज शनिवार को कोई भी एमपी, एमएलए या प्रदेश स्तर का बड़ा नेता शरीक नहीं हुआ. महामंत्री एनजी अरुण ने कहा कि अधिवेशन मे साढ़े तीन हजार प्रतिनिधि शामिल होने आए हैं. कांग्रेस के एमपी, एमएलए कल शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement