Advertisement
गरीबों को राशन कार्ड के लिए धरना
लाल कार्ड और अंत्योदय कार्ड यथावत रखने की मांग धनबाद : गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लाल एवं अंत्योदय कार्डधारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड नहीं मिलने के विरोध में शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. धरना में कई पार्षद शामिल थे. मुख्य अतिथि पूर्व […]
लाल कार्ड और अंत्योदय कार्ड यथावत रखने की मांग
धनबाद : गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लाल एवं अंत्योदय कार्डधारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड नहीं मिलने के विरोध में शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. धरना में कई पार्षद शामिल थे. मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह थे. अध्यक्षता वार्ड नंबर 14 के पार्षद निसार आलम ने की. धरना के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
कार्ड बनाने में बरती गयी है अनियमितता : वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने में एनजीओ की ओर से काफी अनियमितता बरती गयी है. गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लाल एवं अत्योदय कार्डधारियों को इसका लाभ नहीं मिलने के कारण उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गयी है. बहुत ऐसे भी गरीब असहाय विधवायें हैं जिनका भरन पोषण इसी से होता था. लाल कार्ड एवं अत्योदय कार्ड हटा देने के कारण लोग भुखमरी के शिकार हो गये हैं. कार्ड बनाने वाले एनजीओ ने पैसा लेकर अमीरों, पूंजीपतियों का राशन कार्ड बना दिया है. गरीबों के पेट पर लात मारने का काम किया है.
वक्ताओं ने लाल कार्ड और अंत्योदय कार्ड को यथावत रखने की मांग की.
मौके पर ये थे मौजूद : धरना में एजाज अहमद, हसीब खान, मुमताज कुरैशी, मुर्तजा खान, हारूण रशीद, शहजादा खान, सलाउद्दीन खान, सलीम खान, कुणाल सिंह, बारीक, देवयंती, भवानी देवी, विनोद चंद्रवंशी, दीपक सहित अन्य लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement