28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा पार्क में लगेंगे नये झूले

धनबाद. बिरसा मुंडा पार्क की हालत बदलेगी. एक बार फिर से वहां नये झूले लगाये जायेंगे. साथ ही कर्मियों को भी कई सुविधाएं मिलेगी. सोमवार को डीसी प्रशांत कुमार ने बिरसा मुंडा पार्क का निरीक्षण किया. वहां की स्थिति देख डीसी बिफर पड़े. उन्होंने तुरंत पूरे पार्क की साफ-सफाई का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने […]

धनबाद. बिरसा मुंडा पार्क की हालत बदलेगी. एक बार फिर से वहां नये झूले लगाये जायेंगे. साथ ही कर्मियों को भी कई सुविधाएं मिलेगी. सोमवार को डीसी प्रशांत कुमार ने बिरसा मुंडा पार्क का निरीक्षण किया. वहां की स्थिति देख डीसी बिफर पड़े. उन्होंने तुरंत पूरे पार्क की साफ-सफाई का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कई कमियां देखी और कई नयी योजनाओं के विस्तार प्रोजेक्ट को मंजूरी दी. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर बीपीएल दास, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, जिला कृषि पदाधिकारी डा. सुभाष सिंह, एलडीएम सुबोध कुमार, बीडीओ रिंकू कुमारी भी मौजूद थी.

लगेगा मकर मेला : पार्क में ज्यादा से ज्यादा लोग आयें, इसके लिए वहां पर जनवरी माह में तीन दिवसीय मकर मेला लगाने की योजना बनायी गयी है. मेला के दौरान दर्जनों स्टॉल लगाये जायेंगे. साथ ही बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इसमें कवि सम्मेलन शामिल है. डीसी ने निरीक्षण के दौरान पाया की पार्क में लगाये गये फूल सूख गये हैं. उसके लिए खास तौर से आदेश दिया कि मौसमी फूल के पौधे लगाये जायें.

सोसाइटी एक्ट में होगा निबंधित : डीसी ने बिरसा मुंडा पार्क के लिए गठित समिति को सोसाइटी एक्ट के तहत निबंधित कराने को कहा. साथ ही पार्क कर्मियों को मेडिकल एवं बीमा सुविधा देने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि पार्क में टहलने के लिए शुल्क लगाये जाने के बाद केवल 27 लोगों ने ही पास बनवाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें