नगर आयुक्त ने कहा
प्रेशर पॉलिटिक्स बरदाश्त कभी नहीं करूंगा
धनबाद: धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त बाल मुकुंद झा ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि प्रेशर पॉलिटिक्स पर काम नहीं करूंगा. नियम संगत व कानून के दायरे में ही काम होगा. अगर लोग परेशान करेंगे तो अवधेश कुमार पांडेय की तरह मैं भी लंबी छुट्टी पर चला जाऊंगा. एक दिन पूर्व ही पदभार संभाला और आज ही प्रेशर पॉलिटिक्स किया जा रहा है. धनबाद नगर निगम को समझने के लिए कम से कम दस दिनों का समय लगेगा. लेकिन यहां तो पदभार लेने के दूसरे दिन ही पार्षद अनशन पर बैठ गये. मानता हूं की नगर निगम में समस्या है. लेकिन यह एक दिन का कोढ़ नहीं है. इसे दूर करने में समय लगेगा. सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. 12-13 की जो राशि पड़ी है, उसका जल्द टेंडर निकाला जा रहा है. योजनाओं का सर्वे कराया जा रहा है. जिन योजनाओं का टेंडर हो चुका है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ उसे जल्द धरातल पर उतारा जायेगा. कोलियरी क्षेत्र में स्टैंड पोस्ट के लिए टीम बनायी जायेगी. स्ट्रीट लाइट के लिए ऑर्डर दे दिया गया है. चापानल मरम्मत का आदेश जल्द दिया जायेगा.