गुरुवार रात को बिग बाजार के समीप रहने वाले सज्जन सिन्हा के साथ वह अपनी इनोवा कार से गोसाईंडीह गये थे. वहां बातचीत चल रही थी. नाश्ता आया और नाश्ता करने लगे. इसी दौरान वह असहज महसूस करने लगे. बाहर निकले, खांसने लगे. तत्काल उन्हें इनोवा से सरायढेला एक क्लिनिक ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर नहीं मिले. जेसी मल्लिक रोड स्थित आवास ले जाया गया. आवास से वह अपनी गाड़ी से उतरने की हालत में नहीं थे. तत्काल जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
बेटी की शादी की बात करने गोसाईंडीह गये थे, नाश्ते के बाद बिगड़ी तबीयत रहस्यमय परिस्थितियों में पेट्रोल पंप मालिक की मौत
धनबाद:जेसी मल्लिक रोड (हीरापुर) निवासी और राजगंज फिलिंग स्टेशन के मालिक अरविंद कुमार सिन्हा (52) की बुधवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी. अरविंद बेटी की शादी के लिए गोसाईंडीह (सरायढेला) में लड़का पक्ष से बातचीत करने गये थे. मूलत: बिहार के जहानाबाद के रहने वाले अरविंद कुमार सिन्हा को बेटी की शादी के […]
धनबाद:जेसी मल्लिक रोड (हीरापुर) निवासी और राजगंज फिलिंग स्टेशन के मालिक अरविंद कुमार सिन्हा (52) की बुधवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी. अरविंद बेटी की शादी के लिए गोसाईंडीह (सरायढेला) में लड़का पक्ष से बातचीत करने गये थे. मूलत: बिहार के जहानाबाद के रहने वाले अरविंद कुमार सिन्हा को बेटी की शादी के सिलसिले में रविवार को गोसाईंडीह में संजय सिन्हा के यहां बातचीत करने जाना था. किसी कारण वह रविवार को नहीं जा सके.
अस्पताल से धनबाद थाना को सूचना दी गयी. थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. अरविंद का दाह संस्कार कर दिया गया है. वह अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री व पत्नी छोड़ गये हैं. परिजनों को अरविंद की मौत को लेकर आशंका है. हालांकि शुक्रवार नौ बजे रात तक दिये गये आवेदन में मौत के संबंध में सूचना दी गयी है. किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है. परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. परिचित भी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.
अरविंद के पुत्र अभिषेक सिन्हा ने धनबाद थाना में घटना के संबंध में लिखित शिकायत की है. पुलिस आवेदन को सरायढेला थाना भेजेगी. क्योंकि गोसाईंडीह सरायढेला थाना में ही पड़ता है. पुलिस मृतक के पुत्र व परिजनों का बयान दर्ज कर एफआइआर व आगे की कार्रवाई करेगी. अरविंद की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्हें पहले से किसी तरह की बीमारी नहीं थी. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी अरविंद सिन्हा के घर पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement