धनबाद. पब्लिक स्कूलों में नामांकन का दौर जारी है. गुरुवार को भी अभिभावकों की लंबी कतारें एडमिशन फॉर्म लेने के लिये लगी थी. डीएवी कोयलानगर में फॉर्म लेने का अंतिम दिन था. वहीं डी-नोबिली, सीएमआरआइ में यूकेजी में एडमिशन के लिए केवल एक दिन ही फॉर्म दिये गये. इसके अलावा अन्य स्कूलों से भी अभिभावकों ने एडमिशन फॉर्म खरीदे. नामांकन की कम सीटों को देखते हुए अभिभावक अभी से पैरवी की भी जुगत में लग गये हैं. किसी हालत में अपने बच्चे के नामांकन से चूकना नहीं चाहते. इसके अलावा नामांकन के लिए फीस समेत तमाम बातों की तुलना भी अभिभावक कर रहे हैं.
Advertisement
मिशन एडमिशन: पैरवी की जुगाड़ में अभिभावक
धनबाद. पब्लिक स्कूलों में नामांकन का दौर जारी है. गुरुवार को भी अभिभावकों की लंबी कतारें एडमिशन फॉर्म लेने के लिये लगी थी. डीएवी कोयलानगर में फॉर्म लेने का अंतिम दिन था. वहीं डी-नोबिली, सीएमआरआइ में यूकेजी में एडमिशन के लिए केवल एक दिन ही फॉर्म दिये गये. इसके अलावा अन्य स्कूलों से भी अभिभावकों […]
केंद्रीय विद्यालय नंबर वन : प्राचार्य रंजन किशोर ने बताया कि नामांकन फरवरी माह से शुरू होगा. 40 सीटें हर सेक्शन में रहती हैं. कक्षा में 40 सीटों पर नया एडमिशन होते हैं. 11वीं में 10वीं के परिणाम के बाद नामांकन होंगे.
धनबाद सिटी स्कूल, भूली : एलकेजी व यूकेजी 50-50 सीटों के लिए एडमिशन फॉर्म 24 दिसंबर तक स्कूल काउंटर पर मिलेंगे. फॉर्म की कीमत 200 रुपये है. नामांकन के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. फॉर्म स्कूल वेबसाइट www.dhanbadcityschool.co.in पर उपलब्ध है.
डी-नोबिली स्कूल, सिजुआ : एलकेजी एवं यूकेजी में नामांकन के लिए 350 रुपये में फार्म बिक रहे हैं. भरे हुए फॉर्म 15 दिसंबर तक जमा होंगे. फॉर्म स्कूल काउंटर से सुबह 8 से 12 बजे तक लिया जा सकता है. एलकेजी के लिए साढ़े तीन वर्ष व यूकेजी के लिए साढ़े चार वर्ष उम्र होनी चाहिए.
सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह : 10 दिसंबर के बाद नर्सरी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. फॉर्म जमा करने के लिए एक माह का समय दिया जायेगा. फॉर्म 100 रुपये में स्कूल काउंटर में 8 से 12 बजे उपलब्ध होगा.
सरस्वती विद्या मंदिर, भूली : 22 दिसंबर से नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के फॉर्म स्कूल काउंटर से मिलेंगे. फॉर्म की कीमत 250 रुपये है. नर्सरी छोड़ बाकी कक्षाओं के लिए टेस्ट होगा. पहला टेस्ट 17 जनवरी को तय हुआ है.
किड्स गार्डेन सेकेंडरी स्कूल, झरिया : नर्सरी से छठी कक्षा में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. उप प्राचार्य एके वर्मा ने बताया कि नर्सरी में कुल 40 में 10 सीटें बीपीएल कोटे के हैं. बाकी 30 सीटों पर सामान्य कोटे में एडमिशन होगा. दूसरी-छठी में नामांकन के लिए सीट सीमित है. 16 जनवरी तक सभी फॉर्म जमा होंगे. 17 जनवरी को सभी विद्यार्थियों का साक्षात्कार स्कूल परिसर में लिया जायेगा.
डी-नोबिली स्कूल, डिगवाडीह : यूकेजी में कुल 120 सीटे हैं, जिसके लिए अब तक 320 फॉर्म बिक चुके हैं. सभी विद्यार्थियों का साक्षात्कार हो चुका है, जिसका रिजल्ट 13 दिसंबर को जारी होगा. एलकेजी में कुल 80 सीटों के लिए 115 फॉर्म अभिभावकों ने लिये हैं. इसमें विद्यार्थियों का इंटरव्यू नहीं होगा. स्कूल से दो किलोमीटर की दूरी पर रहने वाले बच्चों को ही स्कूल में दाखिला होगा. रिजल्ट 23 जनवरी को जारी होगा.
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल स्कूल, डिगवाडीह : यहां नामांकन के लिए 50 से 60 सीटे हैं. दाखिला के लिए स्कूल काउंटर पर फॉर्म बिक रहे हैं. नामांकन जनवरी महीने में होगा.
डीएवी कोयलानगर में अंतिम दिन बिके 256 फॉर्म
डीएवी कोयला नगर में नर्सरी की 60 व यूकेजी की 160 सीटों में नामांकन के लिए अंतिम दिन गुरुवार को प्रति फॉर्म 400 रुपये में 256 एडमिशन फॉर्म अभिभावकों ने लिया. इससे पहले बुधवार को 482 एवं मंगलवार को 752 फॉर्म अभिभावकों ने लिया था.
डी-नोबिली में नामांकन के लिए 12 जनवरी को टेस्ट
डी-नोबिली, सीएमआरआइ के यूकेजी की 50 सीटों के लिए गुरुवार को 360 एडमिशन फॉर्म अभिभावकों ने खरीदे. फॉर्म लेने के लिए सुबह से ही अभिभावकों की भीड़ जमी थी. प्राचार्य जी थॉमस केनेडी ने बताया कि नामांकन में चयन के लिए टेस्ट 12 जनवरी को होगा.
धनबाद पब्लिक स्कूल में 400 नामांकन फॉर्म िबके
धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम की प्राचार्या एस महाजन ने बताया कि नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के लिए फॉर्म दिये जा रहे हैं. अभी तक 400 से अधिक एडमिशन फॉर्म अभिभावकों ने लिये हैं.
राजकमल में केजी-1 में 40 व केजी टू में 120 सीटें
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में केजी वन व केजी टू में एडमिशन के लिए फॉर्म 21 दिसंबर तक मिलेंगे. फॉर्म 500 रुपये में स्कूल से सुबह नौ से एक बजे तक मिलेंगे. केजी वन में 40 व केजी टू में 120 सीटें हैं.
जीजीपीएस में 20 से मिलेगा फॉर्म : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में नामांकन प्रक्रिया जारी है. 20 दिसंबर से स्कूल काउंटर पर प्रेप-नर्सरी कक्षा की 80-80 सीटों पर नामांकन के लिए फॉर्म मिलेंगे. फॉर्म की कीमत 400 रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement